1. यहोवा यिरे, दाता है मेरा, तू ही सब कुछ है मेरा,
यहोवा राफा चंगाई देता, तेरे धावो से मुझको शिफा,
यहोवा शम्भा साथ रहता, सब कुछ तू देता मुझे
तू ही काफी है,; (3) मुझकों प्रभु
2. यहोवा एलोहिम सृष्टिकर्ता है, सारी सृष्टि को तू ने रचा,
यहोवा एल्योन, सब से है ऊँचा, कोई भी नहीं तेरे समान,
यहोवा शालोम शान्ति है मेरा, दी तू ने... शान्ति मुझे