मेरी कल्पना से, सुन्दर हो तुम,
मेरी सोच से भी, बेहतर हो तुम -2
Pre-Chorus:
मेरी चट्टान, मेरा बल जो हो तुम,
मेरी इबादत में, बसते हो तुम -2
Chorus:
राजाओं के, राजा हो तुम,
सारे जहान के, बादशाह हो तुम -2
Verse 2:
आफत में बने, राहत हो तुम,
जीवन की बने, चाहत हो तुम -2
मेरी चट्टान, मेरा बल जो हो तुम,
मेरी इबादत में, बसते हो तुम -2
Chorus:
राजाओं के, राजा हो तुम,
सारे जहान के, बादशाह हो तुम -2
Bridge:
ऐ मेरे खुदा, तेरी महिमा हो सदा -4
दूत, गाते तेरे गीत,
तेरे सामने झुकता, ये आफ़ताब भी -2
राजाओं के, राजा हो तुम…