देखो बहार लेके, खुशियां हज़ार लेकेे,
प्रभु मेरी चरणी में आया (2)
1) सब कुछ त्यागा प्रभु जी तूने, मेरा दिल मांगा प्रभु जीे,
प्रभुता का त्याग देके, जग का उद्धार लेकेे,
प्रभु मेरी चरणी में आया (2)
2) परम पिता की प्रीत यही है, इस जीवन की रीत यही हैे,
अदभुत प्यार देके, पापी का भार लेकेे,
प्रभु मेरी चरणी में आया (2)