यीशु के लहू को पुकारें ;(3) वो ही बचाता है
1. यीशु का लहू किसी बछड़े का नहीं, किसी बकरे का नहीं
बल्कि बेऐब पाक खून है, यीशु के लहू में नहायें ;(3)
पाप मिटाता है
2. यीशु का लहू किसी मुर्दे का नहीं, किसी पापी का नहीं
बल्कि पाक यहोवा का है, यीशु का लहू पीते जायें ; (3)
जीना सिखाता है
3. यीशु का लहू बड़ी कुदरत वाला है, बड़ी बरकत वाला है
बल्कि रूहें बचाने वाला है, यीशु के लहू से शिफा ले ; (3)
कुव्वत दिलाता है