गाओ और ललकारो, सारी दुनियाँ गाओ,
यीशु राजा पैदा हुआ है, हाल्लेलूयाह गाओ आ..
1. वो न माँगे सोना चाँदी, वो न माँगे मुर लोबान,
अपना अपना जीवन लाकर, उसको भेंट चढ़ाओ आ..
2. लाया है वो सुख और शांति, मुकित का संदश्ेा यहाँ,
जीवन के जो पद पर हार, आ-के मुकित पाओ
3. वो ही तो है सच्चा रास्ता, स्वर्ग जो पहुँचायेगा,
भूले भटके राही आओ, आओ मिलकर गाओ