हो, मैंने पहलेे से कह दर्इ ,
मसी मरियम का जायो रे ; (2)
1. स्वर्ग लोक से चला फरिस्ता, डिग मरियम के रे तेरा होगा ; (2)
मरियम से वह यू कह बोला, तुझे बेटा होएगा रे।
2. ये सुन के मरियम बोली, सुनो फरिस्ता रे ; (2)
ब्याह हुआ ना अब तो मेरा, कैसे होगा रे।
3. ये सुन बोला फरिस्ता न डर मरियम, मैं समझाऊँ रे ; (2)
खुदा बाप की कुदरत, तोह पे साया डारे रे।