तेरा लहू, तेरा लहू,
तेरा लहू पाक करता है,
तेरा लहू कूव्वत देता है
तेरे लहू की धार से,
मिटते गुनाह और खिलते हैं फूल - 2
तेरा लहू, तेरा लहू,
धो करके साफ करता है,
तेरा लहू कूव्वत देता है
तेरा लहू...
तेरे लहू में जो छिपे,
किसी भी बला से कभी ना डरे - 2
तेरा लहू, तेरा लहू,
तेरा लहू हिम्मत देता है
तेरा लहू कूव्वत देता है,
तेरा लहू...
तेरा लहू ढाल और किला,
सबकी पनाह, मज़बूत आसरा - 2
तेरा लहू, तेरा लहू,
दिल में सुकून भरता है,
तेरा लहू कूव्वत देता है
तेरा लहू...
तेरे लहू के झरनों से,
ज़ख्म क्या मिटते नासूर भी - 2
तेरा लहू, तेरा लहू
मरहम का काम करता है
तेरा लहू कूव्वत देता है
तेरा लहू...