क्या दिन खुशी का आया,
 रहमत का बादल छाया,
 दुनिया का मुन्जी आया, आ हा हा हाल्लेलुयाह।
1. एक दूत मरियम पास आया, बोला जन्मेगी तू बेटा,
 नाम उस का यीशु रखना आ हा हा हाल्लेलूयाह ।
2. पूरब से निकला तारा, जिसने किया इशारा,
 रास्तों का बना सहारा, आ हा हा हाल्लेलूयाह ।
3. स्वर्गदूत ज़मीन पर आये, परमेश्वर वचन सुनाये,
 चरनी में यीशु आए, आ हा हा हहाल्लेलूयाह।
4. वो आया प्रेम बढ़ान, दुखों को दूर भागने,
 पापों से मुक्ति दिलान, आ हा हा हाल्लेलूयाह।