ले लीन्हा ख्रिस्त अवतारा
मनो ख़ुशी, ख़ुशी मनाओ
१. यहूदा देश के बेतलेहेम मे
चमका चमाचम तारा
मनो ख़ुशी, ख़ुशी मनाओ
२. जनम लिया है गोशाले में
मरिएम की आँखों का तारा
मनो ख़ुशी, ख़ुशी मनाओ
३. चले गडरिये बेतलेहेम को
देखन वो तारन्हारा
मनो ख़ुशी, ख़ुशी मनाओ
४. ख़ुशी मनाओ गाओ बजाओ
तबला मृदंग चिंकारा
मनो ख़ुशी, ख़ुशी मनाओ
५. आओ हमारे मन में हे स्वामी
पापो का धोवन हारा
मनो ख़ुशी, ख़ुशी मनाओ