ए सोने वाले जाग मुर्दों से जी उठ
मसीह का नूर तुझ पे चमकेगा
१. गौर करो कैसे जीते हो
आगे बढ़ो क्यों नादाँ बनते हो
वक़्त की कीमत को तुम जानो
और उसकी मर्ज़ी पहचानो
खुदा की रज़ा जान
मुर्दों से जी उठ
मसीह का नूर तुझ पे चमकेगा
२. मय पी के मतवाला न हो
रुहे पाक से भेरते जाओ
भजन सुनाओ गीत सुनाओ
और रूहानी गजले गाओ
हो उसका शुक्रिया मुर्दों से जी उठ
मसीह का शुक्रिया मुर्दों से जी उठ
मसीह का नूर तुझ पे चमकेगा
३. येशु की रहो पे चलना
एक दूजे से प्यार है करना
प्यार है करना खुदा से डरना
एक दूजे के ताबे रहना
हुआ है सब नया मुर्दों से जी उठ
मसीह का नूर तुझ पे चमकेगा