तेरा हो अभिषेक, अमन के राजकुमार,
आज हमारे दिल में जन्म ले, हे प्रभु यीशु महान् !
1. घोर अंधेरा था, राह उलझी थी, यह जमीं कुछ थी,
आसमां कुछ था, तूने आकर हमें संभाला तेरा प्रेम अपार।
2. क्या चढ़ाएं हम, भेंट में तुझको ? सोना, मुर्र, लोबान पास
न देने को, वर दे ऐसा तुझ पर कर दें जीवन अपना निसार।
3. लहर बड़े दिन की सदा जहाँ में रहे,
हम जहाँ जिस हाल में हो तेरा करें प्रचार।