Here is the text converted into Devanagari script:
तेरे कामों के सबब से
मैं शादियाना बजाऊंगा।
तेरे कामों के सबब से
मैं शादियाना बजाऊंगा।
अपनी रूह ऐ खुदा, अपनी रूह ऐ खुदा,
तुझे दिए मैं जाऊंगा।
तेरे कामों के सबब से,
मैं शादियाना बजाऊंगा।
संगीत
सुबह को तेरी मैं शफक़त का
इज़हार करने आऊंगा,
आआ…
सुबह को तेरी मैं शफक़त का
इज़हार करने आऊंगा।
आमीक (गहरे) ख्यालों के वसीले,
आमीक (गहरे) ख्यालों के वसीले,
तेरे गीत मैं गाऊंगा।
तेरे कामों के सबब से,
मैं शादियाना बजाऊंगा।
तेरे कामों के सबब से,
मैं शादियाना बजाऊंगा।
संगीत
मानिंद खजूर दरख़्त के
सादिक़ सरसब्ज़ होगा।
मानिंद खजूर दरख़्त के
सादिक़ सरसब्ज़ होगा।
बरगाहों में खुदा की,
बरगाहों में खुदा की,
बूढ़े भी होंगे तेजस्वी।
तेरे कामों के सबब से,
मैं शादियाना बजाऊंगा।
तेरे कामों के सबब से,
मैं शादियाना बजाऊंगा।
अपनी रूह ऐ खुदा, अपनी रूह ऐ खुदा,
तुझे दिए मैं जाऊंगा।
तेरे कामों के सबब से,
मैं शादियाना बजाऊंगा।
तेरे कामों के सबब से,
तेरे कामों के सबब से,
तेरे कामों के सबब से।