1. मुहब्बत खुदा ही, दिखाने के लिए,
सलीब पर चढ़ गया यीशु
उसने पहिना ताज खारदार,
कि बच जायें गुनहगार,
यीशु ने दी सलीब पर अपनी जान
यीशु ने दी सलीब पर अपनी जान (2)
कि बच जाएं बदकार, पाऊं शिफा मैं लाचार,
यीशु ने दी सलीब पर अपनी जान
2. यह सच है कि यीशु, गुनहगारों के लिए,
अपना कीमती खून बहाने आया था
उसने खाई कोड़ों की मार,
कि बच जाएं गुनहगार,
यीशु ने दी सलीब पर अपनी जान