आया तू जग में, उजियाला बनके, आजा तू दिल में मेरे,
शमा जला दे, ज्योति चमका दे, दिल में प्रभु जी मेरे
1. प्यासी थी आत्मा मेरी, अन्धेरे में डूबी थी,
चमका जग का तारा जब, भाग्य खुला हमारा तब,
मेरा यीशु दुनिया को बचाने आ गया
2. बन्धन तोड़ा मौत का, आशा नयी दे गया,
मुझको कोई डर नहीं, दुनियां मेरा घर नहीं,
मेरा राजा आएगा, ले जाने को मुझको
3. हरदम तुझे मैं भजूं, भक्ति मैं तेरी करूँ,
मेरे लिए मरा तू, मेरे लिए जीया तू,
मेरे लिए तूने कुर्बानी दे दिया।