नारे लगाओ और गाओ रे,
झण्डा मसीह का फैलाओ रे (2)
हाल्लेलूयाह (8)
1 जीवन से उलजा हुआ राहीे,
यीशु के पास तुम आओ रे
गम की यह राहें सब छोड़ोे,
ज़िन्दगी में अब कुछ जोड़ो रे.
2 लम्बा सफर ज़िन्दगी का,
सच्चाई कोई न जाने रेे,
आँखें ऊपर को लगाओे,
यीशु के पास तुम आओ रे...
3 यीशु का मृत्यु हुआ हैे,
पापों का अन्त हुआ है,
खुशियाँ वो बाँट रहा है,
प्रेम की धरा वही है...