अपने घुटनों पे मै आ कर
और नम्रता में आ कर
झुकता हूँ प्रभु तेरे सामने
अपने हाथो को उठाऊं
नया प्यार मै बनाऊं
करूँ आत्मा में प्रार्थना
करूँ सत्य में प्रार्थना
जीवन को मेरे प्रभु
अपनी स्तुति बना
अपने घुटनों पे हम आ कर
और नम्रता में आ कर
झुकते हैं प्रभु तेरे सामने
अपने हाथो को उठा कर
नया प्यार हम बनाएँ
करें आत्मा में प्रार्थना
करें सत्य में प्रार्थना
हम सबको प्रभु
अपनी स्तुति बना