इस मण्डली में भाईयों, हम सब एक हैं,
इस मण्डली में बहनों, हम सब एक हैं
1. न कोई ऊचा न कोई नीचा,
न गोरा न काला (2) हम सब एक है...
2. उसकी नज़र में दोनों बराबर,
महल हो छप्पर वाला (2) हम सब एक है...
3. उसके पास जो आना चाहे,
पी ले प्रेम का प्याला (2) हम सब एक है...