1. केवल यीशु, केवल यीशु
स्तुति यो के योग्ये है
और कोई, और कुछ भी
मेरे प्रभु के योग नहीं.
यीशु जैसा कोई नहीं
मेरे प्रभु सामान कोई नहीं
हल्लेलूया, हल्लेलूया
मेरे यीशु की हो महिमा
मेरे प्रभु की हो वंदना
2. हर जुबान, सरे लोक में
यीशु नाम को ऊंचा करें
सारा अदार स्तुति आराधना
सब स्वीकर करने यीशु योग्ये है