खुदा से मांगो मिलेगा
उसका वादा है वो देगा - २
उसके वादे पे ऐतेबार करो
खुदा से प्यार करो, प्यार करो, प्यार करो
वोही तो राह है सच है
वोही तो जीवन है - २
और उसने रूह जो भेजी है साथ हरदम है -२
वो सदा साथ चलेगा
उसका वादा है चलेगा
उसके वादे पे ऐतेबार करो
खुदा से प्यार करो, प्यार करो, प्यार करो
पहले उसकी बादशाहत उसकी राह चुनो
तुमको दुनिया की हर एक चीज़ भी
वो देगा सुनो - 2
वो जो कहता है करेगा
उसका वादा है करेगा - २
उसके वादे पे ऐतेबार करो
खुदा से प्यार करो, प्यार करो, प्यार करो