1. हम विश्वास से एक दशे देखते हैं,
जो है सूर्य से अधिक ज्योतिमान,
वहाँ यीशु कर रहा है तैयार,
सब के लिए एक रहने का स्थान,
थोडी देर में वहाँ, प्यारों जाके हम सब मिलेंगें (2)
2. अपने काम से विश्राम करेंगें,
दु:ख और क्लेष और सब कष्ट होंगे दूर,
स्तुति, भजन मनोहर वहाँ,
हम सब गायेंगे हर्श से भरपूर
3. यीशु के साथ रहेंगे वहाँ,
संतों के साथ रहेंगे वहाँ,
फिर न होगा संताप और विलाप,
यीशु पोछेगा आँसू वहाँ
4. उस दशे के आनन्द के सामने,
इस दशे के आनन्द कुछ नहीं,
उस दशे के मीठे गान के सामने,
इस दशे के संगीत कुछ नहीं