1. आ यीशु मेरे करीब, बन मेरा अगुवा,
हाथों में तेरे जान मेरी ऐ मेरे खुदा
मेरा मन तेरा प्यासा है,
मेरा प्राण तेरा प्यासा है,
मेरे मुंजी सुन दुआ, बन मेरा रहनुमा
2. और किसी के लिए, खोलूँ न दिल अपना,
तेरे हुज़ूरी का प्यासा, यीशु जो हुआ बलिदान
3. बन मेरी ज्योंति हर पल, तुझ पर है मेरा भरोसा,
दिल पर मेरे कर तू कब्जा, मेरे प्रेमी मसीहा