पवित्र प्रभु तेरी आराधना, अब और सदा सर्वदा,
वेदी पर मैं समर्पित करूँ, जीवित बलि के समान
यहोवा राफा तू है, चंगार्इ देता तू है,
यहोवा शम्मा तू है, मेरे साथ सदा तू है
आराधना तुझको, आराधना सर्वदा, यहोवा यीरे तू है
ज़रूरत पूरी करता है यहोवा षालोम तू है मुझको षांति देता है
यहोवा निस्सी तू है मुझको विजय देता है
यहोवा रोही तू है मेरा चरवाह तू है