यीशु तेरा नाम सबसे ऊँचा है(2)
1. जिस नाम में है मुकित, जिस नाम में है शकित,
जिस नाम में है शांति, देता वो नाम चंगार्इ,
जिस नाम में है जि़न्दगी, यीशु है वो नाम,
जिस नाम में है बंदगी, यीशु है वो नाम,
2. बिमारी से गरीबी से, श्रापों से है छुड़ाता,
वो नाम है जो अन्धों को, रोशनी भी है देता,
3. जिस नाम से शैतान डरे, उस नाम की जय जय करे,
जिस नाम से ये ज़माना झुके, उस नाम को सलाम करे