मेरा यीशु किताना प्यारा,
कोई नहीं है उसके जैसा,
लाखों में वो है सुन्दर,
तुलना उसकी मैं किससे करूँ
1.जैसे हिरणी जल के लिए प्यासी,
मेरा प्राण तेरा है प्यासा,
आ यीशु मेरी प्यास बुझा,
दिल में मेरे आ बस जा
2. शारोन का वो है गुलाब,
तराईयों का सोसन फूल,
जो अपना ले यीशु को,
महक जाए उसका जीवन
3. भोर का तारा है वो,
दुनियाँ का उजाला है वो,
जिस में वो बस जाए
बन जाए वो ज्योति