हाँ हाँ हाल्लेलूयाह, मिलकर गाएं,
भजन प्रभु जी के (2)
1. वह है राजाओं का राजा, उसके चरणों में तू आजा,
उसकी स्तुति सुना, उसकी महिमा में गा,
तन मन से उसे भज ले।
2. जब जान निकल जायेगी, देह मिटृी में मिल जायेगी,
तब यह माया तेरी, जिस पर आस धरी,
कुछ काम न आयेगी।
3. यीशु ख्रीष्ट जगत में आया, तेरे पापों का भार उठाया,
उस पर विश्वास ला, उसके चरणों में आ,
मिले मुक्ति का दान तुझे।
4. जाति-जाति के लोगों आओ, प्रभु यीशु का गुण अब गाओ,
वही पाप हरे, मन में शान्ति भरे,
वही बेड़ा पार करे।