आओ आओ यीशु पास आओ, वही बुलाता अभी,
थके और माँदे जो बोझ से दबे हो,
1. यीशु मसीह की पुकार को सुनकर, ध्यान क्यों देते नहीं?
जग में कितनी मुसीबत उठाते, मेहनत करते चैन नहीं पाते
2. अभी समय है भाई पुकारते, मौका फिर मिलता नहीं,
दिन है भाईयों गुजरा जाता, दुनिया पर अंधेरा छाता
3. काल, मरी और लड़ाई देखते, तौबा क्यों करते नहीं?
पेंशनगोइयाँ पूरी होती, वापस आते हैं सारे यहूदी
4. यीशु मसीह ने तुम्हारे लिए, अपनी जान दे दी,
क्रूस पर चढ़कर खून बहाया, ताकि हो कफ़्फारा हमारा
5. यीशु मसीह के नाम के सिवाय, मुक्ति मिलती नहीं
उस ही में है पाप से रिहाई, वही देता है खुशी भाई