कुछ पल जो तेरे ,साथ बैठा हूँ
लगता है मुझे , मैं ज़िंदा हूँ
(x2)
अब भी मुझमे , साँस बाकी है (x2)
तेरे साये में मैं , खुश रहता हूँ
लगता है मुझे मैं ज़िंदा हूँ
कुछ अलग सी यह बात है
चाहे जो भी हालात है
इस दिल को सुकून है
येशु तू जो मेरे साथ है
क्या पता था मुझे तू मोहब्बत है (x2)
इस दिल को तोह बस तेरी हसरत है
लगता है मुझे मैं ज़िंदा हूँ
अब भी मुझमे , साँस बाकी है (x2)
तेरे साये में मैं , खुश रहता हूँ
लगता है मुझे मैं ज़िंदा हूँ
तेरे कंधे पे सर हो मेरा
और रो लूं युहीं चंद पल
मेरी नजरे तुझी पर टिकी
वक़्त थम जाये दिन जाये ढल
कोई तुझसा नहीं खूबसूरत है (x2)
इस दिल को तोह बस तेरी हसरत है
लगता है मुझे मैं ज़िंदा हूँ
कुछ पल जो तेरे ,साथ बैठा हूँ
लगता है मुझे , मैं ज़िंदा हूँ