सांस से भी करीब आ तो सही,
पूरे दिल से मुझे भुला तो सही
तेरी तन्हाईयों का साथी हूँ,
मुझसे तन्हाईयाँ सजा तो सही
१. मैंने अपना लहू बहाया है,
इस लहु से तुझे बचाया है
मैं यहोवा मसीह खुदावंद हूँ,
मुझको अपना ख़ुदा बना तो सही
२. मैं गुनहगार की मुआफ़ी हूँ,
लानतो की अजब तलाफ़ी हूँ
मैं यहोवा शिफ़ा का मम्बा हूँ,
मेरी शफकत को आज़मान तो सही
३. दिल की धड़कन मुझ ही से आती है,
सांस मेरी तुझे बुलाती है
खटखटाता रहू बता कब तक,
आँख मुझसे ज़रा मिला तो सही