तुझ को देखता है, तेरे आँसू पोंछता है,
तू रोना नहीं तू रोना नहीं होगा चमत्कार
1 कष्टों से थके हुए हो, तुझ पर उसकी नजर,
तसल्ली तुझे देगा वो, क्षण भर में चंगा कर
2 कर्ज में जो डूबे हुए हो, उसकी तुझपे नज़र,
साथ तेरे वो चलता, कभी न छोड़ेगा
3 तुफान से लड़नेवाले, तुझको देखता है,
नैय्या में तेरे आकर, शान्ति देगा वो
4 तेरे दुश्मन के हथियार, होंगे न सफल,
तुझसे जो बैर करता, संग हो जाएगा