जिस वक़्त सोता मैने देखा
पाप के लिए जो बहा
तब खुदा की आग ने दिल के
मज़हब को किया मामूर
रूह की बात को मैने सुना
जिसने कहा पाक हो जा
उसकी नाम की तारीफ़ करना
किस तरह मैं बंद करूँ
तारीफ होवे तारीफ़ होवे
बरे को जो मुआ था
सब लोग उसकी सन्ना गाये
उसके खून से धुलते है गुनाह
रास्ता था जो काफ़ी सकरा
मेरा सब कुछ बह गया
सारी ख्वाहिशे इरादे
नीचे गिर कर हुए राख
यीशु की सिताइश करता
उसने मुझे ले लिया
मेरे सब गुनाह मिटाके
दिल को उसने साफ किया
सन्ना सन्ना होवे बाप की
सन्ना सन्ना बेटे की
सन्ना होवे रूह ए पाक
सन्ना पाक तसलीस की हो