1 सहारा मुझको चाहिये,
सहारा दे मुझे खुदा,
मुझे सम्भाल मं गिरा,
मुझे सम्भाल में गिरा
2. जहां के रास्तों पे मैं अकेले,
चल न पाऊँगा,
अगर जो चलना चाहूं भी,
फिसल के गिर मैं जाऊँगा
3. यह बोझ जो गुनाओं का,
मैं लेके आज चल रहा,
उठायेगा अगर कोई,
वह तू ही तो है ऐ खुदा