देखो ज़िन्दा हुआ, ओ हो ज़िन्दा हुआ
मेरा यीशु मसीह, देखो ज़िन्दा हुआ
यीशु आज, उद्धार वह लाया है (2)
बन्धन मौत का तोड़ा है, सर पाप का कुचला है
और छोड़ कब्र खाली जी उठा है मेरा यीशु
सब बुझते चिरागों को रोशन करने आया
हर डूबे हुए दिल में एक आस वह ले आया
शैतान भी हारा है और क्रूस भी उभरा है
हर दिल में यही संगीत वह मेरा मसीहा है