ऐ मानव ये जीवन तेरा नही है,
ये जीवन तुझे खुदा से मिला है ; (2)
इस जीवन तक क्या कर रहा है ; (2)
1. आज यहाँ है तो कल ना रहेगा, है नहीं जीवन का कोई भरोसा ; (2)
ये तो जीवन तुझ को मिला है, सोच ये तेरा अन्त कहाँ है
2. दुनियाँ के ऐसो में, क्या तुझे मिलता है, पलभर की खुशी फिर वही रोना; (2) आज तू यीशु के पास, देगा तुझको को अनन्त खुशियाँ
3. छोडेगे साथ तेरा दुनियाँ के रिस्तेनाते, अकेला तू आया है, जाना हैअकेला ; (2) यीशु पर तू रख भरोसा, जीवन भर तेरे संग वो रहेगा