जिदंगी भर मेरे गाऊँगा गीत तेरे
तेरी रचनाओं की महिमा को गीतों में ढाल के ......2
1. तूने सारी सृष्टी बनाई तेरा है नीला गगन
पंछि तेरा ही गुण गाते गाता है मेरा मन
ये फिज़ा गा रही है तेरे गीत प्यार के
तेरी रचनाओं..........
2. जो भी मैं गाता हूँ परमेश्वर केवल तेरे लिए
मेरा जीवन मेरी आत्मा केवल तेरे लिए
गाऊँ गीत मैं सदा तेरे ही नाम के
तेरी रचनाओं...........
3. यीशु हिफाजत करता मुझे देता जीवन जल
मुझको अपनी राहों में लेकर चलता है हर पल
रोशनी मिल गई तुझको चाह के
तेरी रचनाओं................