1 जीवन हो तेरी मुश्किल से भरा,
चारों तरफ से तू है परेशान,
हैं नहीं कोई तेरा सहरा,
न जाने कैसे आगे बढे
यीशु पर भरोसा रखना न छोड़ना
उस पर विश्वास करना न छोड़ना
वो जाने तेरी भलाई क्या है,
यीशु पर भरोसा रखना न छोड़ना
2.कोई तुझे समझे या न समझे,
जाने न कहाँ है मज़िल अपनी,
जीवन के बीच डगर में फंसा,
दिखता नहीं कोई किनारा
3.चाहे सारी दुनियाँ तेरा करे विरोध,
और तू अकेला पड़ जाए,
विश्वास तेरा कभी न हो कमजोंर,
यीशु है तेरे संग हर पल