अब तो तू पहचान,
अब तो तू पहचान
अब तो तू पहचान ले,
यीशु देने चला है जान
आज ज़मी कुछ खोई खोई,
आसमां है उदास
समां भी ऐसे दीख रहा है
जैसे कोई बेजान
कीलें ठुकी हाथों में उसके,
पसली लहू बहाये
प्रभु का ठट्टा उड़ा रहा है
ये मूरख इंसान
उसके लहू से गुनाह को धोके
पा ले तू उद्धार
चरणों में यीशु के आजा
देगा जीवन दान
अब तो तू पहचान ले,
यीशु देने चला है जान