1. जब मैं कमज़ोर तू है सामर्थ
तू ही खजाना जिसे ढूंढता
तू मेरा सब कुछ है
खोजूँ मैं रत्न के समान
प्रभु कभी न छोड़ूँगा
तू मेरा सब कुछ है
यीशु परमेश्वर का मेमना योग्य है तेरा नाम
यीशु परमेश्वर का मेमना योग्य है तेरा नाम
2. लिया मेरा पाप और क्रूस और लाज
फिर उठा धन्य तेरा नाम
तू मेरा सब कुछ है
जब गिरूँ मुझे उठाता
जब प्यासा तब प्याला भरता
तू मेरा सब कुछ है