सारे प्रतिकुल दूर होते हैं
आशीषित दिन आते हैं
थकित ना होना
हताश ना होना
तू लजित नहीं होगा
हम लजित नहीं होंगे
1. जब कुछ भी नहीं था।
शुन्य से बनाने वाले।
मुझको चलाना वाला
हर पल साथ रहता है।
2. दवार सारे बंद होने पर
समुंदर, को दो करता है
मुझको चलाना वाला
हर पल साथ रहता है।
3. कोई मेरे साथ जबना हो
सांग हमेशा रहता वह
मुझको चलाना वाला
हर पल साथ रहता है।