प्रभु ने बनाया दिन ये जय का है,
आज मग्न हो आननिदत हो हाल्लेलूयाह गायेंग,े
हाल्लेलूयाह हार नहीं है हाल्लेलूयाह जय हमारा
1. मेरा सहायक तू परमेश्वर मेरा रहता है साथ साथ,
मेरे विरोध में जग के लोग ये किया कर पायेंगे,
हार नहीं है हमको जय के साथ चलेंगे
2. प्रभु मेरे है संग वही तेरे भी संग वह ही,
है मेरा उद्धार धर्मियों के तम्बुओ में जय जयकार गायेंग,े हार नहीं है हमको जय के साथ चलेंगे
3. प्रभु तू है सदा नाम तेरा प्यारा कहते हैं सदा,
जब परमेश्वर को दोहार्इ देते हैं हम आता है पास तू हार नहीं है हमको जय के साथ चलेंगे