डैडी और मम्मी भी, प्रेम में बने रहे,
हम प्यारे बच्चों से, प्रेम करना तुम सदा
1. पाक जीवन हम बितानेे को, आदर्श बनोगे तुम क्या,
प्रार्थना करना सिखाओगे क्या तुम, वचन में बढाओगे क्या?
2. आपस मंे तुम लडते हो, मासूम ये दिल टूटते है,
प्यार से हमको बाहों में लेना, मम्मी एक चुम्बन देना
3. व्यस्त भरे इस जीवन में, कुछ क्षण हमको भी देना,
प्यार से हमकों बाहों में लेना, डैडी एक चुम्बन देना