हे सिरजनहार!! हे पालनहार!!
सृष्टि के आधार!! करुणा तेरी है अपार!!
तेरा एक वचन है काफ़ी
हालात बदल जाएँगे
यीशु एक वचन है काफ़ी
मेरे हाल सुधर जाएँगे
तेरा एक वचन
यीशु ,एक वचन
तेरा एक वचन
सिर्फ एक वचन
1.
बेडौल थी सारी पृथ्वी
तेरे वचन से निखरी
बेडौल थी सारी पृथ्वी
तेरे वचन से निखरी
तूने कहा और हो गया
तूने कहा और हो गया
तू कहेगा अभी और हो जाएगा
प्रभु धन्य ये जीवन हो जाएगा
2.
बीमार हुए सब चंगे
यीशु तेरे एक वचन से
बीमार हुए सब चंगे
यीशु तेरे एक वचन से
तेरे वचन की शक्ति से
तेरे वचन की शक्ति से
चंगाई मुझे भी मिल जायेगी
मुरादें पूरी हो जाएँगी
3.
मेरी दुआ तू सुनले
अपनी दया बरसा दे
मेरी दुआ तू सुनले
अपनी दया बरसा दे
तुझ पर भरोसा है मेरा
तुझ पर भरोसा है मेरा
तेरे वादे सच्चे हैं ख़ुदा
वे पूरे होते हैं सदा
तेरा एक वचन
यीशु ,एक वचन
तेरा एक वचन
सिर्फ एक वचन
सृष्टि को रचने वाला वचन
सामर्थी, अटल, यीशु तेरा वचन
तेरा एक वचन
यीशु ,एक वचन
तेरा एक वचन
सिर्फ एक वचन
तेरा एक वचन है काफ़ी
हालात बदल जाएँगे
प्रभु एक वचन है काफ़ी
मेरे हाल सुधर जाएँगे
तेरा एक वचन
यीशु ,एक वचन
तेरा एक वचन
सिर्फ एक वचन
ऐ ख़ुदा ! ऐ ख़ुदा
ऐ ख़ुदा ! ऐ ख़ुदा
मेरे ज़िन्दा ख़ुदा
ऐ जलाली ख़ुदा