यीशु क्रुस पे चढ़ गया,
मेरे पापों के बदले, तूने जान दे दिया
यीशु ...
1. खोए हुए भेड़ समान, दुनिया में खो गया था,
छोड़ कर तूने स्वर्ग लोक, आया मुझे ढूंढ कर,
पाया मुझे तो हाथों में लेकर, आनन्द से झूम उठा
2. छोड़ गया मैं तुझको, आषीशों को पाकर,
अपने आपे में जब मैं आया, जाना मैं बर्बाद हूँ,
फिर भी तूने राह मेरी देखी, मुझको अपना लिया
3. वादा है तेरा आएगा जल्दी, मुझको ले जाने को
देख प्रभु मुझसे न रहा जाएं, इस दुनिया में,
आजा प्रभु तू जल्दी आजा, मुझको ले जा यहाँ से