को. जायेंगे उत्तम एक देश में जरूर, रहेंगे, प्रभु के साथ हम जरूर
स्वर्गीय देश, उत्तम भी वह है, हमारा वह देश जो अद्भूत है ।
१. पिता को भाया है, हम एक राज्य दे
दुनियाँ की सृष्टि से पहले बहाया है । (२) जायेंगे... ।
२. अद्भूत वह नगर है, ईश्वर की रचना है
दृढ़ता से नेत्र डाली, स्थिर किया है । (२) जायेंगे... ।
३. वित्र नगर वह है धार्मिकता रहती है
स्वर्गीय स्वभाव से तैयार भी किया है (२) जायेंगे... ।
४. सनातन राज्य वह है युगानुयुग वह रहे
रहेंगे सदा उसमें जिनको उसने चुना है । (२) जायेंगे... ।