1. प्रभु परमेश्वर तू है मेरा पिता, स्वर्गदूत करते हर पल आराधना
धन्यवाद करता हूँ हाथों को उठाकर, आराधना के योग्य खुदा,
तू ही पवित्र है प्रेम का सागर, प्रभु तेरी हो आराधना,
आदर महिमा स्तुति प्रशंसा, हर पल करते है तेरी प्रभु
2. प्रभु यीशु मेरे रक्षक है तू मेरा,
स्वर्गदूत करते हर पल आराधना,
धन्यवाद करता हूँ हाथों को उठाकर, आराधना के योग्य खुदा
3. प्रभु पवित्र आत्मा शांति देने वाला,
स्वर्गदूत करते हर पल आराधना,
धन्यवाद करता हूँ हाथों को उठाकर, आराधना के योग्य खुदा