ईश्वर तेरी जय हो, महान तेरा काम
महान तेरा प्यार हैं किया पुत्र दान
पापों से बचाने जिसने दिया प्राण
अब वह जीवन द्वार खुला रहता हर आन |
बोलो जय | ख्रिस्ट की जय |
सारा जग बोलो जय |
बोलो जय | ख्रिस्ट की जय |
सारा जग हर्ष से गाए |
पुत्र यीशु द्वारा अब पिता पास आओ,
"महान उस की मुक्ति" यह गीत नित्य गाओ |
अध्भुत वह छुटकारा रक्त से सिद्ध हुआ
प्रभु की प्रतिज्ञा हैं एक बड़ा दान
सब पापी गर उस पर ले आये विशवास
प्राप्त करेंगे क्षमा और पाएंगे त्राण |
महान उसको शिक्षा, अध्भुत उसके काम
उसी के द्वारा मिलता आनंद अपार
पर इन से भू गहरा होगा वह आनंद
आखों से निहारूंगा ख्रिस्ट तारणहारा |