अपने लिए धरती पे तुम, धन ना इकठ्ठा करो – 2
ज़ंग लग जाएगा, कीड़ा पड़ जाएगा, चोर चोरी करके ले जाएगा – 2
अपने लिए धरती पे तुम, धन ना इकठ्ठा करो – 2
येशु मसीह ने ऐसा कहा, कान खोल कर सुन लो – 2
स्वर्ग में धन इकठ्ठा करो, वहां चोरी नहीं होगा – 2
येशु मसीह ने ऐसा कहा, कान खोल कर सुन लो – 2
जहाँ तेरा धन रखा होगा, वहां तेरा मन भी होगा – 2