दुआ से क्या नहीं मिलता, मांगो तो क्या नहीं मिलता (2)
1. खुदा ने बहुत से वादे किये हैं, अपने लोगों से
करे जब साफ दिल से इलितजा, तो क्या नहीं मिलता
2. अगर शेरों की मांद में, या डालें जलती भटिटयों में
खुदा से आशिकी की तो पाक, रूह में क्या नहीं मिलता
3. उम्मीदों का चयन अगर सूख जाए, जलती धूपों से
खुदा के पाक रूह के बारिष में, क्या नहीं मिलता