दर पे तेरे आए, है हम झुकाए
ये सर को तेरे सामने
सब कुछ भूलके, हम हाथों को जोड़े
हुए आए पास तेरे
आजा रे, आजा रे... ओ येशू मेरे
आजा रे, आजा रे... इंतेज़ार है तेरा रे
हम पूरे दिल से, तुझे ही पुकारे
जहा भी है तू आजा रे
हाथों मे तेरे, हूमे तू संभाले
अब तू कही आजा रे
आजा रे, आजा रे... ओ येशू मेरे
आजा रे, आजा रे... इंतेज़ार है तेरा रे
हर नाम से उकचा है, तेरे नाम जो मीठा है
तेरा नाम जो सक्चा है, तेरा नाम जो प्यारा है
तेरा नाम जो अक्चा है, तेरा नाम जो यहाँ है
तेरा नाम, तेरा नाम, येशू नाम