चलो चलो रे चलो, चलो, चलो चलो दर्शन करने को
जग रखवाला आया है (2)
1. जन्मा बैतलहेम में यीशु, चमका पूरब में तारा,
देवदूत ने चरवाहों से कहा, आ गया प्रभु प्यारा
आए मजूसी मुर, लोबान और सोना भेंट चढ़ाया है-जग..
2. बालक, बूढ़े सब नर-नारी, प्रभु के दर्शन पायेंगे,
मन के सारे दुख मिटाकर, जीवन सफ़ल बनायेंगे,
शुभ गौरव आनन्द उजियाला, इस धरती पर लाया है - जग.
.3. प्यार ने खुद अवतार लिया है, भूली राह दिखाने को,
शांति अहिंसा सच्चाई का, अमर संदेश सुनाने को,
जय यीशु जय रव्रीष्ट यह कह कर, सबने गीत सुनायाहै