धन्य हैं परमेश्वर, तुम उसी का धन्यवाद गाओ
स्वर्ग के सब दूतों के राग में राग अपना मिलाओ
सब उस के गीत
छोड़ो वीजा, गाओ गीत
प्रभु के भजन सुनाओ |
धन्य हैं परमेश्वर, वह करता सब भला और अच्छा
अपने पंख नीचे वह करता हैं तुम्हारी रक्षा |
प्रभु दयाल
रहता हैं नित्य प्रतिपल
जानता तुम्हारी सब इच्छा |
धन्य हैं परमेश्वर, अदभुत उसने तुम्हे बनाया |
तुम्हे सुख-चैन दे के कृपा के मार्ग पर चलाया |
किया उपकार-
प्रभु ने तुम्हे बार-बार
अपनी ही आड़ में छुपाया |
धन्य हैं परमेश्वर, तुम्हारे घर का वह वरदाई |
स्वर्ग से नित वर्षा-सी कृपा कर कृपा बरसाई |
कभी न भूल :
प्रभु सत्य और बलवंत
कितनी प्रीत तुम पर दिखाई
धन्य हैं परमेश्वर ! सब मिलकर गुड प्रभु का गाओ |
सब जिन को श्वास हैं संग हमारे भजन सुनाओ
वह हैं जग-मूल,
हैं मन तू उसे न भूल |
स्तुति करके कहो आमीन |